श्यामसुंदरपुर से वाराणसी का तेल समेत टैंकर ग़ायब, थाना में मामला दर्ज 

श्यामसुंदरपुर से वाराणसी का तेल समेत टैंकर ग़ायब, थाना में मामला दर्ज 

चाकुलिया 

श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र से वाराणसी का टैंकर ग़ायब हो जाने का मामला बुधवार को टैकर के मालिक वाराणसी के विश्रामपुर निवासी अभय राज मिश्रा ने श्यामसुंदरपुर थाने में तेल समेत टैंकर  चोरी होने का मामला दर्ज कराया है। टैंकर मालिक अभय राज मिश्रा ने पुलिस को बताया कि उड़ीसा के चंडीखोल से तेल भरा टैंकर एक 11 मई को नेपाल के लिए निकला था 12 मई की दोपहर में टैकर चालक कुंवर पांडेय ने बताया कि वह श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र के पिता जुड़ी ढाबा में भोजन करने के लिए ठहरा है । उसी दिन लगभग 4 बजे उनके टैकर  का जीपीएस बंद हो गया उसके बाद टैंकर  मालिक चालक को खोजते हुए तमाड़ पहुंचे जहां चालक कुलर पांडेय  बेहोश पड़ा मिला। पुलिस को मालिक के सामने चालक ने पुलिस को बताया कि वह पिताजुड़ी सोनु ढाबा में खाना खाने के बाद टैकर में चट कर सो गया जब होश आया तब वह अपने आपको तमाड़ गिरा हुआ पाया। 
 अपराधियों ने  बेहोश कर इंधन समेत टैंकर 
 को लूट लिया । श्यामसुंदर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।