जमशेदपुर : श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य विजया दशमी से होगा शुरू

जमशेदपुर पूरी विधानसभा अंतर्गत पड़ने वाले केवल टाउन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर का जन्म आधार कार्य जीवन आधार कार्य विजयादशमी के दिन (24 अक्टूबर) से आरंभ होगा.

जमशेदपुर : श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य विजया दशमी से होगा शुरू
Jamshedpur: जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा अंतर्गत पड़ने वाले केवल टाउन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य विजयादशमी के दिन (24 अक्टूबर) से आरंभ होगा. यह कार्य स्वैच्छिक “कार सेवा” के तहत किया जाएगा। मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का बिगड़ा उठाने वाले विधायक सरयू राय ने सभी श्रद्धालु जनों से 24 अक्टूबर को मंदिर प्रांगण में सुबह 9 बजे से 10 बजे तक आने की अपील की। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केबुल टाउन/बस्ती के सभी परिवारों से तथा प्रबुद्ध जनों से , ख़ासकर मंदिर की परिधि में आने वाले परिवारों से विशेष संपर्क किया जा रहा है. संपर्क  एवं कार्यक्रम की व्यवस्था गोलमुरी मंडल के कार्यकर्ताओं के ज़िम्मे है. वही  विधायक सरयू राय के द्वारा भी स्थानीय लोगों से संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने आज अनिल ठाकुर, शिव शंकर सिंह और विपिन शुक्ला आदि से संपर्क किया और उनकी रज़ामंदी हासिल की. 
अन्य दलों के नेताओं से भी किया जा रहा है संपर्क
मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर अन्य दलों एवं संगठनों से भी संपर्क किया जा रहा है. उन्होंने बताया की मंदिर जीर्णोद्धार का कार्य एक वर्ष के भीतर पूरा हो जाएगा. इसके पहले मंदिर में श्री लक्ष्मी नारायण के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा हो जाएगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि एक माह में मंदिर के गर्भ गृह में  श्री लक्ष्मी नारायण के प्रतिकृति का दर्शन पूजन आरम्भ हो सकती है।  इस बीच प्रत्येक सप्ताह कोई न कोई अध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित हो और मंदिर का वर्षों से सुप्त पड़ा माहौल जागृत किया जा सके. इस बारे में मंदिर के किनारे की दिशाओं में अवस्थित आवासों के निवासियों की विशेष भूमिका होगी.