चादरी में पोल पर लाइन जोड़ने  चढ़ा छात्र करंट लगने से मौत

चादरी में पोल पर लाइन जोड़ने  चढ़ा छात्र करंट लगने से मौत

बहरागोड़ा 
 

बरसोल थाना क्षेत्र के चादरी में एक घर की बिजली आपूर्ति दुरुस्त करने के लिए खंभे पर चढ़े 11 वीं के छात्र सुजल सोरेन की करंट लगने से बुधवार को मौत हो गई। छात्र का शव खंभे पर लटका रहा इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा किया छात्र को बिजली खंभे पर चढ़ने के लिए कहने वाला परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। ‌ घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दरअसल शिव कुमार पाल के घर में बिजली चली गई थी उसके परिवार वालों ने फोन कर बिजली मिस्त्री को बुलाया बिजली मिस्त्री ने दिन के 11 बजे तक आने की बात कही थी।  इस दौरान उक्त परिवार ने छात्र सुजल सोरेन को पोल पर चढ़कर लाइन दुरुस्त करने को कहा। ‌ हालांकि पोल से गुजरते तार में बिजली प्रवाहित थी पोल पर चढ़कर काम करते समय वह सुजल करंट की चपेट में आ गया और 
 उसकी वहीं मौत हो गई और सुजल पोल पर 
झूलता रहा सूचना पाकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और हो-हंगामा करना चालू कर दिया  ‌। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोल से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए झाड़ग्राम अस्पताल भेज दिया ग्रामीणों ने खूब हंगामा किया पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया छात्र के परिजनों को मुआवजा दिलाने की  आश्वाशन दिया गया वहीं घर के मालिक सुकुमार पाल के आने पर उनसे बात कर मुआवजा की व्यवस्था की जाएगी इससे वहां ग्रामीण शांत हुए।