जमशेदपुर : रघुवर दास के राज्यपाल मनोनित होने पर मिलने पहुंचे मंत्री बन्ना गुप्ता, दी बधाई

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को ओडिशा का राज्यपाल मनोनीत किए जाने पर राज्य के स्वास्थ्य बन्ना गुप्ता ने उनसे मिलकर उन्हें बधाई दी।

जमशेदपुर : रघुवर दास के राज्यपाल मनोनित होने पर मिलने पहुंचे मंत्री बन्ना गुप्ता, दी बधाई
रघुवर दास को बधाई देते स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता
Jamshedpur : पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को ओडिशा के राज्यपाल मनोनीत किए जाने पर राज्य के स्वास्थय मंत्री बन्ना गुप्ता ने उनसे मिलकर उन्हें बधाई दी। कहा कि झारखंड गठन के बाद संभवतः यह पहला अवसर है कि यहां के किसी राजनीतिज्ञ को राज्यपाल का महत्ती दायित्व प्रदान किया गया है, यह ना केवल रघुवर दास, बल्कि पूरे कोल्हान प्रमंडल एवं झारखंड प्रदेश के लिए गौरव का विषय है. उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि रघुवर दास के रुप में ओडिशा राजभवन को एक निष्पक्ष नेतृत्व प्राप्त होगा.साथ ही ओडिशा राज्य को रघुवर दास के लंबे राजनैतिक अनुभव का लाभ मिलेगा. उन्होंने आगे कहा कि यह भारत के सुदृढ़ लोकतंत्र की खूबसूरती है जिसमें जनप्रतिनिधि पार्टी लाइन से ऊपर उठकर एक दूसरे का सम्मान करते हैं.
इस अवसर पर कमल किशोर अग्रवाल, संदीप मुरारका, सन्नी संघी, कुलवंत सिंह बंटी, सतबीर सिंह सूमो, दिनेश कुमार इत्यादि उपस्थित थे.