रोहतासगढ़ के विकास और आदिवासियों के उन्नयन का भरोसा मिला लालू प्रसाद से, बंधु तिर्की ने की मुलाकात

बंधु तिर्की और लालू प्रसाद यादव की मुलाकात

रोहतासगढ़ के विकास और आदिवासियों के उन्नयन का भरोसा मिला लालू प्रसाद से, बंधु तिर्की ने की मुलाकात

पटना/बिहार

झारखंड के पूर्व मंत्री और समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की राजद प्रमुख लालू प्रसाद से मुलाकात की। पटना में राजद अध्यक्ष से उनके आवास पर यह मुलाकात हुई। मुलाकात के बारे में उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद यादव ने उन्हें यह भरोसा दिलाया है कि बिहार में आदिवासियों के महत्वपूर्ण सांस्कृतिक एवं पौराणिक धरोहर, प्रागैतिहासिक काल के रोहतासगढ़ किले के संरक्षण और संवर्धन के लिये बिहार सरकार हर संभव उपाय करेगी। श्री यादव ने कहा कि उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव इस मामले को लेकर काफी गंभीर हैं और न केवल रोहतासगढ़ किले बल्कि बिहार में रहनेवाले आदिवासियों की समस्याओं के त्वरित निष्पादन बल्कि उनकी आर्थिक-सामाजिक स्थिति में सुधार के साथ उनके जीवन स्तर को ऊँचा उठाने के लिये भी प्रभावी उपाय प्रयास किये जायेंगे।

छठ महापर्व के बाद पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ आदिवासी नेताओं के दौरे का निर्णय

बंधु तिर्की ने कहा कि, लालूू यादव के साथ बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि छठ महापर्व के तत्काल बाद आदिवासी नेताओं का एक दल बिहार के पर्यटन विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ रोहतासगढ़ का दौरा कर वहाँ के विकास तथा पर्यटन को बढ़ावा देने के संदर्भ में विचार विमर्श करेगा। इसके अलावा उक्त दल के दौरे के बाद श्री तिर्की भी बिहार सरकार के पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ विचार करेंगे जिसके बाद महत्वपूर्ण निर्णय लिये जायेंगे।