चक्रधरपुर के आसनतलिया में बनकर तैयार

चक्रधरपुर के आसनतलिया में बनकर तैयार

चक्रधरपुर के आसनतलिया में बनकर तैयार न्यायालय भवन उद्घाटन का इंतजार कर रहा है। शुक्रवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विश्वनाथ शुक्ला व जिला के अन्य न्यायधिशों ने न्यायालय भवन व पसिर में बने आवास का का जायजा लिया। इस दौरान पूरे न्यायालय भवन के कमरों, आवास के लिए बनाये गये कमरें की स्थिति इत्यादि को देखा गया। मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विश्वनाथ शुक्ला ने कहा कि भवन बनकर तैयार है, लेकिन इसे हैंडओवर नहीं किया गया है। इसे लेकर ही भवन का जायजा लिया जा रहा है। फिलहाल भवन के उद्घाटन के लिए तिथि तय नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि भवन में थोड़े बहुत निर्माण, मरम्मति व फर्निचर इत्यादि की आवश्यकता है। जिसे पूरा कर लेने के बाद ही भवन में न्यायालय चलाया जाएगा। देर शाम तक न्यायधिशों ने पूरे भवन व कैंपस परिसर का जायजा लिया। इस मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दो एसबी ओझा, मुख्य न्यायाधीश सह दंडाधिकारी शंकर कुमार महाराज,एसडीजेएम पोड़ाहाट मिलन कुमार, व्यावाहार न्यायालय केे अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह निबंधक तौसिफ मेराज, व्यवहार न्यायालय के प्रधान लिपिक श्याम नंदन ठाकुर, सहायक राजीव रंजन, अनुप सिंह, दिलीप साहु, नाजीर राकेश शर्मा, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सैफुल्ला अंसारी के अलावे जेई व चक्रधरपुर थाना के अधिकारी व जवान मौजूद थे।