जमशेदपुर : वीमेन्स यूनीवर्सिटी में चर्तुथ वर्गीय पद पर अनुकम्पा के आधार पर हुई पहली स्थायी नियुक्ति 

जमशेदपुर वीमेन्स यूनीवर्सिटी के लिए बुधवार का दिन खुशी का रहा. अनुकम्पा के आधार पर चर्तुथ वर्गीय कर्मचारी डी तुषार राजू की प्रथम स्थायी नियुक्ति की गई है.

जमशेदपुर : वीमेन्स यूनीवर्सिटी में चर्तुथ वर्गीय पद पर अनुकम्पा के आधार पर हुई पहली स्थायी नियुक्ति 
नियुक्ति पत्र प्रदान करती कुलपति
 Jamshedpur  : जमशेदपुर वीमेन्स यूनीवर्सिटी के लिए बुधवार का दिन खुशी का रहा. अनुकम्पा के आधार पर चर्तुथ वर्गीय कर्मचारी डी तुषार राजू की प्रथम स्थायी नियुक्ति की गई है. इनके पिता स्वर्गीय डीवी राजू 27 वर्षों तक जमशेदपुर वीमेन्स कॉलेज में तृतीय वर्गीय कर्मचारी के रूप में कार्यरत रहे. विश्वविद्यालय बनने के बाद पुत्र डी तुषार राजू को कुलपति प्रो० डॉ० अंजिला गुप्ता द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. राजेन्द्र जयसवाल, अध्यक्ष संगीत विभाग,  डॉ सनातन दीप उपस्थित थे.