एसएसपी से मिलें भाजपा नेता विकास सिंह

एसएसपी से मिलें भाजपा नेता विकास सिंह


जमशेदपुर : भाजपा नेता विकास सिंह  गुरुवार को  शहर के वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार से मिलें। इस दौरान उन्होंने मानगो में नशीले वस्तुओं के धड़ल्ले से हो रही बिक्री समेत डेली लॉटरी के कारोबार की ओर एसएसपी का ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने कहा कि मानगो नशा का सामान और अवैध लॉटरी का होलसेल मंडी बना हुआ है। इन अवैध कारोबारों के चलते  युवाओं में भटकाव देखने को मिल रहा है। नतीजतन चोरी , छिनतई , मारपीट जैसे अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही है। विकास सिंह ने कहा कि आम जनमानस पुलिस प्रशासन के द्वारा इसपर रोक लगाने के लिए चलाए जाने वाले अभियान में  सहयोग करने के लिए खड़ा रहेगा । उन्होंने कहा कि इसपर रोक लगाने के लिए जल्द ही  जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
उधर  वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने विकास सिंह को कहा कि हर हाल में पूरा जिला नशा और डेली लॉटरी मुक्त होगा।  जिला प्रशासन इस मामले में किसी को बख्शने और राहत देने नहीं जा रही है।