जमशेदपुर : डेंगू के डंक से जिले में चौथी मौत, कदमा के युवक ने टीएमएच में दम तोड़ा

जिले में डेंगू के डंक से रविवार को चौथी मौत हो गई. टीएमएच में इलाजरत कदमा के 24 वर्षीय युवक ने शाम में दम तोड़ दिया. युवक की मौत से जहां परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है.

जमशेदपुर : डेंगू के डंक से जिले में चौथी मौत, कदमा के युवक ने  टीएमएच में दम तोड़ा

Jamshedpur : जिले में डेंगू के डंक से रविवार को चौथी मौत हो गई. टीएमएच में इलाजरत कदमा के 24 वर्षीय युवक ने शाम में दम तोड़ दिया. युवक की मौत से जहां परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. वहीं पांच दिन में चार लोगों की मौत होने से स्वास्थ्य विभाग सकते में आ गया है. लार्वा की जांच जहां तेज कर दी गई है. वहीं सैंपल जांच भी तेजी से किया जा रहा है. रविवार को 12 लोग डेंगू पॉजिटिव पाए गए. जिले में अब तक कुल 3210 सैम्पल की जांच की गई है. जिसमें 461 लोग डेंगू पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. डेंगू से पहली मौत 30 अगस्त को हुई थी. जबकि दो लोगों की मौत 01 सितंबर को हुई. जबकि चौथी मौत 03 सितंबर को रिकार्ड की गई. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में 241 लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा, जिसमें 08 आईसीयू में तथा 233 लोग नॉर्मल वार्ड में भर्ती हैं. रविवार को स्वस्थ होने पर 45 लोगों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया.