जमशेदपुर : ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने डीसी के पाले में डाली गेंद, केबुल टाउन क्षेत्र में टीएसयुआईएसएल की बिजली के लिए जल्द निर्णय लेने को कहा

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र स्थित केबुल टाउन के घरों में अलग अलग बिजली कनेक्शन देने के संबंध में बृहस्पतिवार को  ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव के साथ विधायक सरयू राय की बैठक हुई।

जमशेदपुर : ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने डीसी के पाले में डाली गेंद, केबुल टाउन क्षेत्र में टीएसयुआईएसएल की बिजली के लिए जल्द निर्णय लेने को कहा
ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव से वार्ता करते विधायक सरयू राय
Jamshedpur:  जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र स्थित केबुल टाउन के घरों में अलग अलग बिजली कनेक्शन देने के संबंध में बृहस्पतिवार को  ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव के साथ विधायक सरयू राय की बैठक हुई। जिसमें विभिन्न पहलुओं पर गहन विचार विमर्श हुआ। इस दौरान तय हुआ कि पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त के स्तर पर इस बारे में एक बैठक बुलायी जाए जिसमें जेबीवीएनएल और टाटा स्टील युआईएसएल के ज़िम्मेदार अधिकारी शामिल होंगे. बैठक में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय को भी आमंत्रित किया जाए। बैठक से केबुल टाउन क्षेत्र के घरों में अलग विद्युत कनेक्शन देने में आ रही बाधाओं को दूर करने का रास्ता निकलेगा। अपर  मुख्य सचिव ने उपायुक्त से सुविधानुसार यथाशीघ्र बैठक की तिथि निर्धारित करने के लिए कहा।
महंगी बिजली से जल्द मिलेगी निजात
अपर मुख्य सचिव ने विधायक को आश्वस्त किया कि केबुल टाउन क्षेत्र के उपभोक्ताओं को महंगी बिजली से निजात मिलेगी। सरकार इसके लिए हर संभव उपाय करेगी। विधायक सरयू राय ने उनके समक्ष इस विषय के सभी पहलुओं को विस्तार से रखा और बताया कि किस परिस्थिति में केबुल टाउन के उपभोक्ताओं को बिजली देने के लिए टाटा स्टील कुल 9 ऑपरेटरों को बिजली दे रहा है और ये ऑपरेटर अपने इलाक़े में बिजली बांटते है। इलाक़े में विद्युत संरचना की मरम्मत एवं उन्नयन नहीं हो पाने के कारण संचरण में विद्युत की अधिक हानि हो रही और उपभोक्ता करीब 7 रुपया प्रति यूनिट की ऊंची दर से भुगतान करने के लिए विवश है।
रिज़ोल्यूशन प्रोफेशनल से अनापत्ति की नहीं जरूरत
सरयू राय ने उन्हें बताया कि टाटा स्टील युआईएसएल घर घर विद्युत कनेक्शन देने के लिए दिवालिया इंकैब के रिज़ोल्यूशन प्रोफेशनल से अनापत्ति मांग रहा है जिसकी जरूरत नहीं है. सरकार ने भी विधानसभा में इस संबंध में किए गए सवाल का टाल मटोल करने वाला जवाब दिया। जबकि सरकार को आगे आकर इस बारे में जनता की सहूलियत को प्राथमिकता देनी चाहिए। एक शहर में टाटा स्टील को बिजली आपूर्ति मामले में दोहरा मानदंड नहीं अपनाना चाहिए। अपर मुख्य सचिव ने यह स्वीकार किया और कहा कि केबुल टाउन क्षेत्र के साथ इस मामले में हो रहा भेदभाव दूर किया जाएगा।