चाकुलिया में कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी द्वारा संचालित गौशाला में घुसे तीन जंगली हाथियों ने जम कर मचाया उत्पात

चाकुलिया में कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी द्वारा संचालित गौशाला में घुसे तीन जंगली हाथियों ने जम कर मचाया उत्पात

चाकुलिया में कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी द्वारा संचालित गौशाला परिसर में बुधवार को तीन जंगली हाथियों ने घुस कर  जमकर उत्पात मचा। गौशाला में हाथियों के द्वारा घुस कर उत्पात मचाने की सूचना पाकर वन विभाग की टीम पहुंचकर हाथियों को भगाने का काफी प्रयास किया जा रहा है उसके बावजूद भी हाथी भगाने का नाम नहीं ले रहे हैं । वन विभाग की टीम हाथियों को भगाने की प्रयास कर रही है । हाथियों ने गौशाला परिसर में आम, काजू समेत अन्य कई पेड़ों को नष्ट कर रहे हैं. इससे गौशाला प्रबंधन को भारी नुकसान हुआ है। जानकारी हो  कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में 
जंगली हाथियों का उत्पात जारी है । इसके पूर्व में भी जंगली हाथियों ने गौशाला में कई बार उत्पात मचा चुके हैं. इससे गौशाला प्रबंधन को भारी नुकसान उठाना पड़ा है‌  साल जंगल से सटे इस गौशाला में अक्सर जंगली हाथी घुस आते हैं. फिलहाल तीनों जंगली हाथी गौशाला परिसर में ही हैं और उत्पात मचा रहे हैं।