तिरुपति बालाजी के 'अन्न प्रसादम्'  में केंद्रीय मंत्री समेत शामिल हुए सैकड़ो लोग

बिष्टुपुर राम मंदिर में आयोजित तिरूपति बालाजी के अन्न प्रसादम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार समेत सैकड़ो लोग शामिल हुए. सभी लोगों ने भगवान बालाजी का आशिर्वाद प्राप्त किया. तत्पश्चात प्रसाद ग्रहण किया. कार्यक्रम का आयोजन पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन ने किया था. आयोजन का मुख्य मकसद शहर के लोगों को दूसरे प्रांतों की संस्कृतियों से परिचित करानना था. इससे पहले राम मंदिर, बिष्टुपुर के कल्याण मंडपम में पहले तिरूपति बालाजी के विग्रह की पूजा-अर्चना एवं आरती हुई. पूजा पाठ श्रीराम मंदिर के विद्वान पंडितों की टीम द्वारा संपादित हुआ.

तिरुपति बालाजी के 'अन्न प्रसादम्'  में केंद्रीय मंत्री समेत शामिल हुए सैकड़ो लोग

तिरुपति बालाजी के 'अन्न प्रसादम्'  में केंद्रीय मंत्री समेत शामिल हुए सैकड़ो लोग
पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन ने आयोजित किया था कार्यक्रम
जमशेदपुर :  बिष्टुपुर राम मंदिर में आयोजित तिरूपति बालाजी के अन्न प्रसादम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार समेत सैकड़ो लोग शामिल हुए. सभी लोगों ने भगवान बालाजी का आशिर्वाद प्राप्त किया. तत्पश्चात प्रसाद ग्रहण किया. कार्यक्रम का आयोजन पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन ने किया था. आयोजन का मुख्य मकसद शहर के लोगों को दूसरे प्रांतों की संस्कृतियों से परिचित करानना था. इससे पहले राम मंदिर, बिष्टुपुर के कल्याण मंडपम में पहले तिरूपति बालाजी के विग्रह की पूजा-अर्चना एवं आरती हुई. पूजा पाठ श्रीराम मंदिर के विद्वान पंडितों की टीम द्वारा संपादित हुआ.

अन्न प्रसादम की तैयारी तिरूपति से पधारे रसोइयों की टीम द्वारा किया गया. तिरुपति बालाजी का भव्य एवं आकर्षक दरबार की शोभा देखते ही बन रही थी.पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि तिरूपति से टीम बुलाने का मकसद यह सुनिश्चित करना था कि सारे व्यंजनों का जायका पूरी तरह से आंध्र में मिलनेवाले व्यंजनों के अनुरूप हो. इस आयोजन का मकसद शहर के लोगों को दूसरे राज्यों के खान पान की शैली और संस्कृति से परिचित कराना था. उन्होंने कहा की इस तरह के कार्यक्रम लगातार आयोजित किये जाते रहेंगे.
पेरूमल स्टोन का रहा आकर्षण  
तिरुपति बालाजी मंदिर में हुंडी के समीप एक पेरुमल पत्थर (मनोकामना पत्थर) स्थापित है. मान्यता है कि भक्तगण इस पत्थर पर अंगुलियों से अपनी जो मनोकामनाएं लिखते हैं, वह पत्र के रुप में सीधे बालाजी तक पहुंचती है और स्वीकार होती हैं. उसी पेरुमल स्टोन का प्रतीकात्मक विग्रह स्थापित किया गया. अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष संदीप मुरारका ने कहा कि भूदेवी एवं श्रीदेवी संग तिरुपति बालाजी  जमशेदपुर का कल्याण करेंगे. वेंकट कोंडमा आचार्या सहित विजय राघवन, पट्टाभी, रामू इत्यादि आठ दक्षिण भारतीय आचार्यों ने वेद पाठ व अर्चना की. भक्तों को कपूर की माला पहनाई गई और तुलसी कपूर युक्त चरणामृत प्रदान किया. 
पुलिस अधीक्षक पहुंचे बाईक से - 
वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार बिना किसी बॉडीगार्ड के अकेले हेलमेट लगाकर बाईक चलाकर आये और आम आदमी की तरह भक्तों की पंक्ति में बैठकर प्रसाद प्राप्त किये. आयोजन में शहर के जाने माने उद्यमी विजय-प्रीति मित्तल आयोजन के प्रायोजक थे एवं सुनील जवानपुरिया मुख्य संयोजक थे. साथ ही अध्यक्ष संदीप मुरारका और महासचिव अभिषेक अग्रवाल गोल्डी के कुशल मार्ग दर्शन में कार्यक्रम अविस्मरणीय बन गया. 
मुख्य रुप से हुये शामिल - 
कैबिनेट मंत्री अर्जुन मुंडा, मीरा मुंडा, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू , जुस्को वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन यादव, उद्योगपति रमेश अग्रवाल, एसिया के अध्यक्ष संतोष खेतान, इंदर अग्रवाल, अरुण बाकरेवाल, सांवरलाल शर्मा,  भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल, व्ही डी गोपाल कृष्णा, दुर्गा राव, जम्मी भास्कर, उदित अग्रवाल, राजस्थान सेवा सदन के अध्यक्ष दिलीप गोयल, झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अरुण गुप्ता, समाजसेवी अशोक चौधरी , अरुण बाकरेवाल, ओम प्रकाश रिंगसिया, सुरेश सोंथालिया, चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, विजय अग्रवाल, ओम प्रकाश रिंगसिया, मरुधर के संपादक महेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, संजय देबुका, रामकृष्ण चौधरी, कमल अग्रवाल के पी, नवीन पोद्दार, आनंद दोदराजका, महेश सोंथालिया, निर्मल काबरा, महावीर अग्रवाल, बालमुकुंद गोयल
इन कार्यकर्ताओं का रहा योगदान - 
कमल किशोर अग्रवाल, पीयूष गोयल, सुरेश शर्मा लिपु, 
रोहित अग्रवाल, महेश भाऊका, गौरव अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, मनोज गोयल, संजय अग्रवाल, नवल किशोर अग्रवाल, शंकर अग्रवाल, राहुल चौधरी, मयूर संघी, अनिल चौधरी, आकाश शाह, लालचंद अग्रवाल, बलराम अग्रवाल, निर्मल पटवारी, अंकुश जवानपुरिया,ऋषभ चेतानी, पंकज मूनका, ऊषा चौधरी, रजनी बंसल, कविता अग्रवाल, संगीता मित्तल, नमिता मित्तल, वीणा खीरवाल, अन्नू संघी, अंकिता लोधा, नेहा अग्रवाल, नेहा चौधरी, सपना भाऊका, ममता मूनका , सरिता अग्रवाल, सविता मुरारका, रितु रूंगटा,