जमशेदपुर : बिल्डिंग बायलॉज के उल्लंघन में सरकारी निकाय के पदाधिकारी भी दोषी - आजसू पार्टी

आजसू पार्टी जिला समिति की ओर से एक मांग पत्र शुक्रवार को जमशेदपुर राक्षस के विशेष पदाधिकारी को सौंपा गया जिसमें बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन कर नक्शा विचलन करने वाले भवन के मालिकों पर करवाई के साथ-साथ इसके लिए जवाब दे निकाय के पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग की है जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि बगैर अधिकारियों की संदीप सता के संलिप्तता के नक्शा का विचलन नहीं हो सकता है

जमशेदपुर : बिल्डिंग बायलॉज के उल्लंघन में सरकारी निकाय के पदाधिकारी भी दोषी - आजसू पार्टी

जमशेदपुर : बिल्डिंग बायलॉज के उल्लंघन में सरकारी निकाय के पदाधिकारी भी दोषी - आजसू पार्ट

नक्शा का विचलन करने वालों पर कार्रवाई तेरे प्रशासन - कन्हैया सिं

Jamshedpur  आजसू पार्टी जिला समिति की ओर से एक मांग पत्र शुक्रवार को जमशेदपुर राक्षस के विशेष पदाधिकारी को सौंपा गया जिसमें बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन कर नक्शा विचलन करने वाले भवन के मालिकों पर करवाई के साथ-साथ इसके लिए जवाब दे निकाय के पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग की है जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि बगैर अधिकारियों की संदीप सता के संलिप्तता के नक्शा का विचलन नहीं हो सकता है

इसलिए जवाब दे अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए उन्होंने कहा कि पी एंड एम मॉल पार्किंग एरिया में दुकानें संचालित हो रही हैं इसकी जांच कर प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई की जाय। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर मे फ्लैट के लिए जी प्लस टू अक्सर स्वीकृत होता है लेकिन नक्शा के विपरीत पांच तल्ला सात तल्ला खड़ा कर दिया जाता है। कहा कि शहर में पार्किंग एक बहुत बड़ी समस्या हो गई है। लोग सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर अपने कार्य में लग जाते है। इस दौरान सड़क पर जाम लग जाता है जो दुर्घटना का कारण बनता है। शहर में स्थित फ्लैट में पार्किंग की जगह नहीं है बाहर से परिचितों से मिलने जाने वाले लोगों को सड़क किनारे अथवा यत्र तत्र वाहन खड़ा करना पड़ता है इस दिशा में भी प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है।

 कार्रवाई के लिए एक सप्ताह का दिया अल्टीमेटम
 कन्हैया सिंह ने कहा कि जमशेदपुर अक्षेस भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है जिसमे क्रमशः सभी अधिकारी शामिल है। जिस पदाधिकारी के कार्यकाल में नक्शा विचलन किया गया है या बिल्ल्डिग बायलॉज का उलंघन हुआ है उस पदाधिकारियों पर भी कारवाई करना सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि एक हफ्ते में अगर ठोस कारवाई नही होती है तो आजसू पार्टी चरण बद्ध आंदोलन करेगी। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से कमलेश दुबे, अप्पू तिवारी, संतोष सिंह, चंद्रेश्वर पांडेय,मनोज सिंह यादव, संतोष सिंह, अरूप मल्लिक, प्रवीन प्रसाद, मनोज मुखी, राहुल प्रसाद, समेत अन्य मौजूद रहे ।