चाईबासा नगर पर्षद बोर्ड का कार्यकाल खत्म! हुई निवर्तमान बोर्ड के जनप्रतिनिधियोंअंतिम बैठक

अपने कार्यकाल की अंतिम बैठक में डोमा मिंज ने बड़े ही मार्मिक ढंग से अपनी बातों को रखा रुंधे गले से कहा अगर नवम्बर में नगर पर्षद का चुनाव हो जाता तो जनता की चुनी हुई सरकार नगर का भविष्य तय करती अब यह राजनीतिक कारणों से कहे या अन्य कारणों से चुनाव नही हो पाया बावजूद इसके शहर के सर्वांगीण विकास में लगे रहना है

चाईबासा नगर पर्षद बोर्ड का कार्यकाल खत्म! हुई निवर्तमान बोर्ड के जनप्रतिनिधियोंअंतिम बैठक
नगरपरिषद चाईबासा की बैठक


चाईबासा नगर परिषद कार्यालय के सभागार में गुरुवार को बोर्ड के कार्यकाल के अंतिम बैठक कार्यकारी अध्यक्ष डोमा मिंज की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई, बैठक में गैस द्वारा संचालित शवदाह गृह के रखरखाव और शहर के कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं पर चर्चा की गई।
 गौरतलब है 28 अप्रैल 2023 को निर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष और वार्ड पार्षदों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। अपने कार्यकाल की अंतिम बैठक में डोमा मिंज ने बड़े ही मार्मिक ढंग से अपनी बातों को रखा रुंधे गले से कहा अगर नवम्बर में नगर पर्षद का चुनाव हो जाता तो जनता की चुनी हुई सरकार नगर का भविष्य तय करती अब यह राजनीतिक कारणों से कहे या अन्य कारणों से चुनाव नही हो पाया बावजूद इसके शहर के सर्वांगीण विकास में लगे रहना है

अपनी आवाज को बुलंद करते रहना है।इस बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी सत्येंद्र महतो ने शहर के समस्याओं को गंभीरता से लेने की बातें कहीं और सभी के सहयोग से निराकरण करने का आश्वासन दिया। आयोजित बैठक में *वार्ड पार्षद में:-* नितेश दोदराजका, गंगा कारंवा, पवन शर्मा,मधुमिता हुई, कुंदन प्रजापति, उपमा राय, मंगल खलखो,कौशल्या देवी, जयंती देवी,लालो कुजुर,मोo मुमताज, श्वेता रानी,निर्मला लकड़ा ने भी अपने अपने अनुभव और विचारों को साझा किया 
चाईबासा नगर पर्षद के वर्तमान ब्रांड एम्बेसडरों जितेंद्र ज्योतिषी, राजाराम गुप्ता,रोहन निषाद ने भी अपने अपने विचार रखे और नई व्यवस्था में नगर उत्थान विकास के लिये हर सम्भव सहयोग देने का आश्वासन कार्यपालक पदाधिकारी को दिया।
  नगर प्रबंधक ज्योति पुंज ने भी सहयोगी भाव से नगर को आगे ले जाने की बात कही...इस बैठक में निवर्तमान बोर्ड के जनप्रतिनिधियों सफाई निरीक्षक मुन्ना आलम, पीआईयू गणेश सिंकु,जयंत झा,परवेज, मोo फरान, अविनाश कारवां की जम कर तारीफ भी की