एक अप्रैल को चाईबासा नगर पर्षद की जागरूकता मशाल जुलूस

स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत स्वछोत्सव २०२३ के तहत स्वच्छ मशाल मार्च के सफल आयोजन हेतु उपाध्यक्ष सह कार्यकारी अध्यक्ष डोमा मिंज़ की अध्यक्षता में चाईबासा नगर पर्षद की बैठक सम्पन्न नगर परिषद द्वारा 1 अप्रैल को संध्या ४ः३० बजे नगर परिषद कार्यालय से गांधी मैदान तक स्वच्छ मशाल मार्च निकाला जाएगा,इस मार्च मव महिला समिति की सदस्यों की प्रमुख भूमिका रहेगी। साथ कचरा धन विषय पर वेस्ट से आर्ट प्रदर्शनी एवं नुक्कड़ नाटक से माध्यम से कचरामुक्त शहर की परिकल्पना को साकार बनाने हेतु जन जन तक प्रसारित किया जाएगा। आयोजित बैठक में श्री सतेंदर महतो , कार्यपालक पदाधिकारी,शुभम् पोद्दार, प्रॉब, ईओ,ब्रांड एम्बेसडर जितेन्द्र ज्योतिषी, रोहन निषाद, सुश्री नेहा निषाद चेम्बर अध्यक्ष राजकुमार ओझा ,व्यवसायी संगठन के प्रतिनिधि, एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित थे ।

एक अप्रैल को चाईबासा नगर पर्षद की जागरूकता मशाल जुलूस