चक्रधरपुर : सांसद गीता कोड़ा ने आधा दर्जन योजनाओं का किया शिलान्यास

सिंहभूम संसदीय सीट से सांसद गीता कोड़ा ने शुक्रवार को चक्रधरपुर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न गावों के लिए आधा दर्जन योजनाओं का शिलान्यास किया.

चक्रधरपुर : सांसद  गीता कोड़ा ने आधा दर्जन योजनाओं का किया शिलान्यास
शिलान्यास के मौके पर मौजूद गीता कोड़ा व अन्य

Chakradharur : सिंहभूम संसदीय सीट से सांसद गीता कोड़ा ने शुक्रवार को चक्रधरपुर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न गावों के लिए आधा दर्जन योजनाओं का शिलान्यास किया. जिसमें नलिता गांव के ऊपर टोला में स्नान घाट का निर्माण एवं पांच जगहों पर पीसीसी सड़क का निर्माण शामिल है. जिसमें ग्राम ऊंचीबीता में जगदु के घर से फुटबॉल मैदान तक, ग्राम पोकवाबेड़ा में, ग्राम गुड़ासाई में पीसीसी सड़क, वार्ड नंबर 18 दंदासाई के मदरसा फैजूल कुरान में तथा चक्रधरपुर नगर परिषद् क्षेत्र वार्ड नं -17 में एनएच-75 से श्यामा सिन्हा के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य शामिल है. इससे पहले ग्रामीणों ने शिलान्यास स्थल पर पहुंचने पर सांसद का जोरदार अभिनंदन किया. दूसरी ओर सांसद ने गुणासाई और चक्रधरपुर में ग्रामीणों एवं कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक कर क्षेत्र की समस्यायों को सुना.