जमशेदपुर : कड़ी मेहनत व सपने का पीछा करें छात्र मिलेगी सफलता- डॉ. अजय कुमार

एलबीएसएम कॉलेज में मंगलवार को शिक्षा से रोजगार कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया. एनजीओ सबराम फाउंडेशन द्वारा उक्त  कार्यक्रमम आयोजन किया गया.

जमशेदपुर : कड़ी मेहनत व सपने का पीछा करें छात्र मिलेगी सफलता- डॉ. अजय कुमार
Jamshedpur : एलबीएसएम कॉलेज में मंगलवार को शिक्षा से रोजगार कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया. एनजीओ सबराम फाउंडेशन द्वारा उक्त  कार्यक्रमम आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि आईपीएस अधिकारी एवं पूर्व सांसद डॉक्टर अजय कुमार मौजूद थे. उन्होंने छात्रों को सफल होने के लिए कड़ी मेहनत करने और सपने का पीछा करने के लिए प्रेरित किया. उनके करिश्माई व्यक्तित्व और विचार-विमर्श से सभी छात्र काफी प्रेरित हुए. एलबीएसएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ.एके झा ने भी शिक्षा से रोजगार के  क्षेत्र में छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.   सबराम फाउंडेशन के अभिषेक तिवारी और उनकी पूरी टीम ने वक्ताओं के प्रेरक जानकारी देने के लिए साधुवाद दिया. साधूवाद दिया. इस दौरान छात्रों ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया और सबराम फाउंडेशन द्वारा मौके पर ही प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. कार्यक्रम के आयोजक डॉ. मौसमी पॉल, आईक्यूएसी समन्वयक और डॉ. डीके मित्रा, डॉ. विजय प्रकाश, प्रोफेसर बिनोद कुमार, डॉ. वीके गुप्ता, पीजीओएफ पुरुषत्तम प्रसाद, चंदन थे.