Monsoon Session: तीसरे दिन भी नहीं चली संसद, अमित शाह बोले- सरकार चर्चा को तैयार, AAP सासंद संजय सिंह सत्र के लिए निलंबित

संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन भी मणिपुर का मुद्दा छाया रहा और दिनभर हंगामे होते रहे। लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी दलों के सांसदों ने खूब नारेबाजी की।

Monsoon Session: तीसरे दिन भी नहीं चली संसद, अमित शाह बोले- सरकार चर्चा को तैयार, AAP सासंद संजय सिंह सत्र के लिए निलंबित


दिल्ली

संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन भी मणिपुर का मुद्दा छाया रहा और दिनभर हंगामे होते रहे। लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी दलों के सांसदों ने खूब नारेबाजी की। हंगामे की वजह से संसद के दोनों सदनों को 25 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से AAP सांसद संजय सिंह की बहस हो गयी, जिसके बाद सांसद को पूरे मानसून सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया। इस कार्रवाई का विपक्षी सांसदों ने विरोध किया है।  सस्पेंड होने के बाद संजय सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री सदन में आकर मणिपुर की हिंसा पर जवाब क्यों नहीं दे रहे। एक सेना के जवान की पत्नी के कपड़े उतारकर परेड कराई गयी, ये शर्मनाक है। भारतीय सेना और भारत के 140 करोड़ लोगों का सिर शर्म से झुक गया है। सांसद सदन में मणिपुर पर चर्चा की मांग कर रहे थे। 

विपक्ष चर्चा नहीं चाहती - अमित शाह

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर आरोप लगया है कि वे मणिपुर मुद्दे पर चर्चा नहीं चाहती। उ्होंने कहा कि मैं सदन में मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हूं। मुझे नहीं पता कि वो यह चर्चा क्यों नहीं होने दे रहे। मेरा आग्रह है कि विपक्ष चर्चा होने दे, ताकि इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर देश के सामने सच्चाई पहुंचे। 

लोकतंत्र में सबको बोलने की आजादी - मल्लिकार्जुन खड़गे

आप सांसद संजय सिंह के निलंबन पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा - यह पहली बार नहीं है कि कोई विरोध करने वेल तक आया हो। प्रतिनिधि हमेशा ऐसा करते हैं। लोकतंत्र में बोलने की आजादी है, लेकिन सरकार का इरादा किसी न किसी तरह से आवाज को दबाना है। हम नियम के मुताबिक चर्चा चाहते हैं, लेकिन वे तैयार नहीं है। मणिपुर का मुद्दा कोई छोटा मुद्दा नहीं है। इसपर चर्चा की जरूरत है और प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि सरकार क्या कार्रवाई करने जा रही है।

भाजपा सांसदों ने भी दर्ज कराया विरोध

संसद में एक ओर जहां विपक्ष लगातार मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग कर रही, वंही भाजपा सांसदों ने सोमवार को  संसद के बाह राजस्थान, पश्चिम बंगाल सहित अन्य विपक्ष शासित राज्यो में हाल में हुए अत्याचारों पर विरोध दर्ज कर रही।