जमशेदपुर : पागल पागल मैं तो पागल हो गया... जैसे भजनों पर परसुडीह में खूब झूमे श्रद्धालु

श्याम भक्त मंडल परसुडीह शाखा ने सोमवार को अपना 15 वां वार्षिक महोत्सव मनाया. जिसमें कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कर्णप्रिय भजन प्रस्तूत किया.

जमशेदपुर : पागल पागल मैं तो पागल हो गया... जैसे भजनों पर परसुडीह में खूब झूमे श्रद्धालु
भजन प्रस्तूत करते कलाकार एवं मौजूद श्रद्दालु

Jamshedpur : श्याम भक्त मंडल परसुडीह शाखा ने सोमवार को अपना 15 वां वार्षिक महोत्सव मनाया. जिसमें कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कर्णप्रिय भजन प्रस्तूत किया. जिसमें कीर्तन के माही भक्ता संग खाटू वाला नाच रहया..., लागे हैं प्यारा दरबार बाबा का..., मुरली वाले हनुमान..., बाबा के दर पे देर हैं मगर अंधेर नहीं..., जीते मिटटी मरते मिटटी देख तमाशा मिटटी का..., बम बम भोले बोल रहा है काशी..., पागल पागल मैं तो पागल हो गया..., आदि भजन शामिल हैं. इस दौरान भक्तों ने नृत्य भी प्रस्तूत किया. इससे पहले श्री गणेश वंदना से भजनों का शुभारंभ हुआ.

इसे भी पढ़े - जमशेदपुर : जिला बार संघ में श्रावण महोत्सव का आयोजन, अधिवक्ताओं ने भोले बाबा के दरबार में लगाई हाजिरी - https://www.tribetv.in/पंचमुखी-हनुमान-की-अधिवक्ताओं-ने-की-स्तुति

छप्पन भोग प्रसाद का हुआ वितरण

यजमान उषा-श्याम सुंदर अग्रवाल ने पूजा की और पंडित गोपाल शुक्ला ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना करायी और सब भक्तों को रक्षा सूत्र बांधा। महोत्सव में आमंत्रित कलाकार वाराणसी के पुनीत कृष्ण जैतली (पागल बाबा) समेत स्थानीय भजन गायक बंटी चांगिल, हरजीत सिंह हीरा, सोनु शर्मा ने बाबा श्याम के भजनों का गुणगान कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया. महोत्सव का आकर्षण भव्य दरबार, अखंड ज्योत, छप्पन भोग का प्रसाद था. रविवार और सोमवार के बीच की रात 02.15 बजे श्री खाटू श्याम जी की महाआरती की गई. इसके बाद उपस्थित भक्तों के बीच छप्पन भोग प्रसाद वितरित किया गया.

इसे भी पढ़े - जमशेदपुर: सिंहभूम चैंबर ने टाटा स्टील के ग्लोबल सीईओ को पत्र लिखकर पार्किंग के लिए स्थान उपलब्ध कराने की मांग की - https://www.tribetv.in/चैंबर-भवन-के-सामने-जाम-की-समस्या-से-कराया-अवगत

विधायक, पार्षद समेत कई ने लगाई हाजिरी

महोत्सव में अतिथि के रूप में प्रमुख रूप से विधायक मंगल कालिंदी, जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज, पूर्व विधायक कुणाल षाड़गी, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुदिप्तो डे राणा, समाजसेवी अरूण बांकरेवाल, प्रो. एचपी शुक्ला, मानिक मल्लिक, संदीप शर्मा बॉबी, राहुल शर्मा, संदीप मुरारका, कमल किशोर अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सन्नी संघी आदि शामिल हुए और खाटू श्याम बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई. श्याम बाबा का दर्शन कर आर्शीवाद लिया. सभी अतिथयों को श्याम बाबा के नाम का अंग वस्त्र और तुलसी का पौध देकर सम्मानित किया गया.  इस धार्मिक महोत्सव को सफल बनाने में रतन अग्रवाल, बिजय अग्रवाल बिजु, अखिलेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, रोहित अग्रवाल बबलु, विनीत अग्रवाल, वैभव बंटी अग्रवाल, अनुराग शर्मा, नवीन अग्रवाल बंटी, श्याम सुंदर अग्रवाल, संजय अग्रवाल संजु एवं शंकर अग्रवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

इसे भी पढ़े - जमशेदपुर : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने हाई कोर्ट को किया गुमराह, फिल्टर प्लांट निर्माण कार्य की दी गलत जानकारी - https://www.tribetv.in/योजना-के-लिए-1.88-करोड़-रुपया-कराया-गया-है-उपलब्ध