बाबूलाल मरांडी से मिले भोजपुरिया बेयार के रमेश कुमार 

बाबूलाल मरांडी से मिले भोजपुरिया बेयार के रमेश कुमार 


जमशेदपु: हिंदूवादी नेता एवं भोजपुरिया बेयार के अध्यक्ष रमेश कुमार एवं अन्य  भाजपा के नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से शिष्टाचार मुलाकात किये। केसरिया गमछा एवं फूलों का गुलदस्ता भेंटकर उन्हें शुभकामनाएं दिये। उनके साथ रामनारायण शर्मा , विनोद राय , बीएन सिंह , सौरव शामिल थे। 
उधर रमेश कुमार के बाबूलाल मरांडी से मुलाकात के  अलग - अलग मायने एवं मतलब निकाले जा रहे हैं। बहरहाल मामला चर्चा में है। कयास लगाई जा रही है कि सरयू राय को भाजपा में पुनः घर वापसी कराने को लेकर कसरत हो रही है। उधर जब इस संदर्भ में रमेश कुमार से बाबूलाल मरांडी के संग मुलाकात के मायने पूछे गए तो उन्होंने कहा कि श्री मरांडी से पुरानी पहचान है जब वो यहां संगठन मंत्री हुआ करते थे। उन्होंने कहा कि विगत विधानसभा चुनाव में जो गलतियां दोहराई गई वो दुबारा न दोहराया जाए वरना भाजपा को हानि होगी। यह बात उनसे कही गई है। श्री कुमार ने कहा कि भाजपा के प्रति आज भी सहानुभूति है फलस्वरूप कैसे झारखंड में भाजपा की सरकार बनें और बाबूलाल मुख्यमंत्री इसे लेकर सुझाव दिये हैं।