जलसंकट से जुझ रहे हरहरगुटू के लोगों ने पेयजल टैंकर रोकने एवं सड़क जाम का लिया निर्णय  पंचायत

बागबेड़ा से सटे हरहरगुटटु देवता भवन के समीप रहने वाले लोग इन दिनों पेयजल संकट से से जुझ रहे हैं. कई-कई दिनों तक पानी का टैंकर नहीं आने के कारण लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इन्हीं परेशानियों को देखते हुए लोगों ने क्षेत्र से गुजरने वाले पानी का टैंकर रोकने एवं सड़क जाम का निर्णय लिया है. स्थानीय निवासी विजय कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि छह दिनों से पानी का टैंकर नहीं आया है. जिसके कारण लोगों को काफी दूर से पीने का पानी लाना पड़ता है.

जलसंकट से जुझ रहे हरहरगुटू के लोगों ने पेयजल टैंकर रोकने एवं सड़क जाम का लिया निर्णय  पंचायत

जल संकट से जुझ रहे हरहरगुटू के लोगों ने पेयजल टैंकर रोकने एवं सड़क जाम का लिया निर्णय 
पंचायत प्रतिनिधियों पर जल वितरण में भेदभाव का लगाया आरोप
 जमशेदपुर :: बागबेड़ा से सटे हरहरगुटटु देवता भवन के समीप रहने वाले लोग इन दिनों पेयजल संकट से से जुझ रहे हैं. कई-कई दिनों तक पानी का टैंकर नहीं आने के कारण लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इन्हीं परेशानियों को देखते हुए लोगों ने क्षेत्र से गुजरने वाले पानी का टैंकर रोकने एवं सड़क जाम का निर्णय लिया है. स्थानीय निवासी विजय कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि छह दिनों से पानी का टैंकर नहीं आया है. जिसके कारण लोगों को काफी दूर से पीने का पानी लाना पड़ता है.

उन्होंने कहा कि नहाने के लिए राजा तालाब एवं खरकई नही है. लेकिन पीने का पानी नहीं मिलने से लोग प्यासे रहने को विवश हैं. रविवार शाम तक पानी का टैंकर नहीं आने पर लोगों ने सोमवार को हरहरगुटू प्रेम कुंज एवं राजा तालाब के समीप सड़क जाम करने का निर्णय लिया है. 
जल वितरण में भेदभाव का आरोप
बागबेड़ा-हरहरगुटू क्षेत्र के लिए तारापोर एंड कंपनी का तीन टैंकर, जुस्को (अब टीएसयूआईएसएल) का 12 हजार लीटर का दो टैंकर एवं सामाजिक संस्था समाधान का दो टैंकर से प्रतिदिन 10 टैंकर पानी की सप्लाई की जाती है. बागबेड़ा थाना के माध्यम से जल संकट से जुझ रहे मुहल्लों में टैंकर भिजवाया जाता है. टैंकर भिजवाने में स्थानीय पार्षद, मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्यों की भूमिका होती है. लोगों ने बताया कि टैंकर से जल वितरण में भेदभाव किया जाता है. हरहरगुटू के लोग कई दिनों से पंचायत प्रतिनिधियों से पानी का टैकर भिजवाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन टाल मटोल किया जा रहा है. जबकि जहां जरूरत नहीं है उन मुहल्लों में टैंकर भिजवाया जा रहा है. पंचायत समिति सदस्य आशा जायसवाल पर आरोप है कि वे फ्लैट में रहने वाले लोगों के लिए टैंकर भिजवा रही हैं. वहीं पार्षद कविता परमार पर आरोप है कि बागबेड़ा कालोनी जलापूर्ति योजना के तहत घर-घर पानी की सप्लाई होने के बावजूद कालोनी में टैंकर भिजवाया जा रहा है. इस संबंध में कविता परमार से दूरभाष पर संपर्क किया गया. लेकिन उनसे बात नहीं हो पायी.
मनमाने दर पर बेचा जा रहा है पानी
हरहरगुटू में व्याप्त जल संकट का पानी विक्रेता जमकर फायदा उठा रहे हैं. 700 से 1000 रुपये में एक हजार लीटर पानी बेचा जा रहा है. इसके लिए बजाप्ते स्टाफ रखकर पानी सप्लाई की जा रही है. पानी विक्रेताओं ने टेम्पो में पानी की टंकी एवं मोटर स्थापित किया है. जिसके माध्यम से वे लोगों के घरों में लगी टंकी में आसानी से पानी पहुंचा देते हैं. स्थानीय लोगों की माने तो पानी विक्रेताओं की टैंकर संचालकों से सांठ-गांठ है. जिसके कारण मुहल्ले में टैंकर का पानी नहीं आ रहा है. पानी का टैंकर नहीं आने से पेजयजल के लिए व्याकुल लोग पैसे देकर पानी खरीदने को विवश हैं.