परसुडीह थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की सिर कूचकर हत्या

परसुडीह थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की सिर कूचकर हत्या


 जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत  बुधवार सुबह कालिया सोल गौशाला के पास सुंदरनगर जाने वाले रास्ता में एक व्यक्ति का लाश मिला है. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव देखकर प्रतीत हो रहा है कि किसी ने हत्या कर शव को पत्थर से कुचलकर फेंक दिया है. सिर पत्थर कुचला हुआ है तथा दाहिने हाथ में मां हिंदी में तथा एस के और अंग्रेजी में गोदना से गोद गया हुए हैं. हाफ पेंट एवं काला टीशर्ट पहने हुए हैं बाया हाथ में पुराना ब्लेड से कटा हुआ निशान है जैसा कि ब्राउन शुगर वाले लोग हाथ काट लेते हैं.