पोटका विधायक श्री संजीव सरदार  किया एक करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास*

पोटका विधायक श्री संजीव सरदार  किया एक करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास*

जमशेदपुर : पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार बाइक से अपने क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं और सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में घूम-घूम कर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत होते हुए जल्द से जल्द समस्याओं के निराकरण का आश्वासन भी दे रहे हैं, विधायक संजीव सरदार ने पोटका विधानसभा क्षेत्र के  पंचायत में व्याप्त पानी की समस्याओं को देखते हुए उनके द्वारा निजी फंड से टैंकर प्रदान किया गया. इस टैंकर के माध्यम से क्षेत्रवासियों को पानी उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही साथ शादी श्राद्ध कर्म जैसे कार्यों में भी पानी की समस्या ना हो इसे देखते हुए टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति की जाएगी
                                            दूसरी तरफ विधायक निधि से पेवर्स ब्लॉक आदिवासी
समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण के 
लिए शिलान्यास किया गया. आपको बता दें लगभग एक करोड़ की लागत से बागबेड़ा के विभिन्न क्षेत्रों में पेवर ब्लॉक बिछाया जाएगा. साथ ही साथ बहुत जल्द भवनों का निर्माण कर ग्रामीणों के सुपुर्द कर दिया जाएगा. विधायक संजीव सरदार ने कहा कि चुनावी वादों साथ पार्टी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की जरूरतों को पूरा करते हुए इन योजनाओं का शिलान्यास उनके द्वारा किया गया है. ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए वे हमेशा तत्पर हैं

*जमशेदपुर से संवाददाता सुनील शर्मा की रिपोर्ट*