एक दिवसीय U - 20 जूनियर सरायकेला- खरसावां जिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 28 को 

28 अप्रैल को जिला स्तरीय एकदिवसीय चयन प्रतियोगिता  का आयोजन आदित्यपुर काम्प्लेक्स कॉलोनी, गम्हरिया अंतर्गत अरुणोदय क्लब के प्रांगण में सुबह 9 बजे से करेगा

एक दिवसीय U - 20 जूनियर सरायकेला- खरसावां जिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 28 को 
कुश्ती संघ के सचिव अखिलेश्वर प्रसाद


 यू -  20 जूनियर झारखंड पुरुष फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन स्टाइल एवं फ्री स्टाइल महिला राज्य स्तरीय झारखंड राज्य कुश्ती संघ के तत्वावधान में रांची जिला कुश्ती संघ के द्वारा होटवार, खेल गांव मैदान में आगामी 29 अप्रैल को कुश्ती ट्रायल होना तय है।  जिसमें भाग लेने के लिए सरायकेला-खरसावां जिला कुश्ती संघ  अपने क्षेत्र के खिलाड़ियों के चयन के लिए 28 अप्रैल को जिला स्तरीय एकदिवसीय चयन प्रतियोगिता  का आयोजन आदित्यपुर काम्प्लेक्स कॉलोनी, गम्हरिया अंतर्गत अरुणोदय क्लब के प्रांगण में सुबह 9 बजे से करेगा। जिसमें सरायकेला - खरसावां जिले का कोई भी इच्छुक खिलाड़ी इस चयन प्रतियोगिता में  अपने पहचान पत्र , आधार कार्ड की छाया प्रति , चार पासपोर्ट साइज के फोटो, मेडिकल सर्टिफिकेट एवं पैरेंटस सर्टिफिकेट के साथ इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में भाग ले सकता है । सूत्रों ने बताया कि जिन खिलाड़ियों का चयन होगा वो खिलाड़ी यू - 20 जूनियर झारखंड राज्य कुश्ती प्रतियोगिता ( पुरुष / महिला ) में  सरायकेला- खरसावां जिले से प्रतिनिधित्व करेंगे। 
   सरायकेला- खरसावां  जिला कुश्ती संघ  के सचिव अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। 
 सुनील कुमार सिंह (अध्यक्ष), अखिलेश्वर प्रसाद (सचिव),  सुरेश नारायण चौधरी, शैलेंद्र सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, राज किशोर सिंह, टुनटुन सिंह, उत्तम कुमार, सुशील कुमार , बिजू मंडल ,अजीत सोरेन , लक्ष्मण महतो, विनीता मुर्मू , लक्ष्मी हांदसा , जगबंधु महतो, अरविंद कुमार आदि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए उपस्थित रहेंगे। श्री प्रसाद ने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी प्रतियोगिता के संदर्भ में विशेष जानकारी के लिए  मोबाइल नंबर 96938 21895 , 70610 44111, 91295 35165 पर संपर्क कर सकते हैं।