पुरिहासा मांझी बाबा भोक्ता हांसदा के नेतृत्व में बिल्डरों के खिलाफ निकला मार्च, काम बंद नहीं हुआ तो होगा उग्र आंदोलन की

पुरिहासा मांझी बाबा भोक्ता हांसदा के नेतृत्व में बिल्डरों के खिलाफ निकला मार्च, काम बंद नहीं हुआ तो होगा उग्र आंदोलन की


जमशेदपुर सुंदरनगर थाना अंतर्गत आज दिनांक 6 अगस्त 2023 को सुबह 10:30 बजे से पोंडेहासा आतु माझी बाबा भोक्ता हांसदा के अध्यक्षता में रैली सह विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम निकाला गया था। यह कार्यक्रम पोंडेहासा ग्राम सभा क्षेत्र में धड़ल्ले 
 से बन रहे बहुमंजिला इमारत (फ्लैट) बिना ग्राम सभा के अनुमति से और इसे जिला प्रशासन की मिली भगत से यहां फ्लैट के माध्यम से बाहरी लोगों की जनसंख्या (आबादी) को बढ़ावा दे कर गांव की विधि व्यवस्था को अव्यवस्थित करना चाह रही है। इसी को मद्देनजर रखते हुए आज एक विशाल रैली सह विरोध प्रदर्शन पूरा मौजा पोंडेहासा, जोंड्रगोडा, नीलडुंगरी, सुंदरनगर क्षेत्र में रैली निकाली गई। इस रैली में पोंडेहासा ग्राम सभा के महिला, पुरुष, युवा-युवती हजारों की संख्या में उपस्थित रहे । माझी बाबा भोकता हांसदा के कहा भारतीय संविधान के पांचवी अनुसूची क्षेत्र में बाहरी आबादियों को अगर नहीं रोका गया तो आदिवासियों की भाषा संस्कृति और परंपरा विलुप्त के कगार में चले जाएंगे। इसके बावजूद भी अगर जिला प्रशासन बाज नहीं आती है और ग्राम सभा के बिना अनुमति के ग्राम सभा क्षेत्र में फ्लैट निर्माण का अनुमति देता है तो पुरजोर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस रैली में मुख्य रूप से पोंडेहासा मौजा के 23 टोला के जोग माझी और सैकड़ों महिला पुरुष व ग्रामीण पारम्परिक भेष भूषा, औजार तथा ढोल नगाड़े के साथ शामिल थे।