Jamshedpur : बारीगोड़ा एवं सलगाझरी रेलवे फाटक पर ट्रेनों की आवाजाही के कारण प्रतिदिन राहगीरों को जाम का सामना करना पड़ता है। जाम के कारण जहां स्थानीय कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों एवं मजदूरों की ड्यूटी लेट होती है। वहीं क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों का स्कूल छूटता है। ऐसा ही शुक्रवार की सुबह देखने को मिला। शुक्रवार को सुबह आधे घंटे तक लोग जाम में फंसे रहें। दो-दो मालगाड़ियों को जोड़कर एक ही रेल पटरी पर ले जाया जा रहा था। तभी बारीगोड़ा रेलवे फाटक पर मालगाड़ी आकर रूक गई। फलस्वरूप सुबह 8: 15 से 8:45 तक रेलवे फाटक बंद रहा। सैकड़ों लोग जाम में फंसे रहे। मजदूरों व छात्रों को अपने गंतव्य तक जाने में विलंब हुआ। जाम में फंसे लोग शासन, प्रशासन एवं नेताओं को गालियां दे रहे थे। जिन गालियों का लोग उच्चारण नेताओं के लिए कर रहे थे, उसे शब्दों में बयां करना मर्यादित नहीं है।
सत्ताधारी दल के नेताओं से खासे नाराज दिखे लोग
बस यूं समझ लीजिए सत्ताधारी दलों के नेताओं से लोग खासे नराज दिखें। उधर जब फाटक खुला तब भयंकर जाम के कारण वाहनों की रफ्तार रेंगते नजर आयी। समझ सकतें हैं किस कदर जाम था। जाम खुलने के बाद सभी को अपने-अपने गंतव्य तक जाने की जल्दी थी। परंतु जाम के कारण लोग नाराज़ दिखें। लोग सवाल कर रहे थे आखिर कब मिलेगा इस जाम से निजात ? कब बनेगा ओवर ब्रिज ? राहगीरों ने कहा नेता अखबारों में बयान देकर दोषारोपण में लगे हैं। पिछले दिनों ओवर ब्रिज को लेकर अखबारों में खबरें प्रकाशित हुई। लेकिन धरातल पर अबतक कुछ भी नहीं दिख रहा है । जाम से नाराज लोगों ने कहा इस बार चुनाव में ओवर ब्रिज सबसे बड़ा मुद्दा बनेगा ।