चाईबासा: बिहार सनातन धर्मशाला का 10 से शुरू होगा जीर्णोद्धार

चाईबासा: बिहार सनातन धर्मशाला का 10 से शुरू होगा जीर्णोद्धार
बैठक करते कमिटी के सदस्य

Chaibasa : बिहार सनातन धर्मशाला कमिटी की बैठक रविवार को धर्मशाला के संस्थापक सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता निरंजन प्रसाद साव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 10 अक्टूबर को बिहार सनातन धर्मशाला में विधि विधान के साथ हवन यज्ञ एवं सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात धर्मशाला के जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। बैठक में कहा गया कि बिहार सनातन धर्मशाला की जमीन एवं अन्य कागजात जिनके पास है उनसे संपर्क स्थापित कर उनसे कागजात वापस लिए जाएंगे। अगर वह व्यक्ति चाईबासा में नहीं है तो कमिटी के लोग उनसे मिलकर कागजात की मांग करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से संदीप साव, दीपक प्रसाद, ऋतुराज प्रसाद, प्रमोद प्रसाद, सत्य प्रकाश पोद्दार, राजीव कुमार गुप्ता,अधिवक्ता राजाराम गुप्ता, अजय कुमार आदि मौजूद थे।